• Sat. Jul 27th, 2024

प्रेस विज्ञप्तिथाना -रतनपुर जिला बिलासपुर अपराध क्र. – 595/2023 धारा – 379,34 भादवि । • चोरी के चंद घंटे के अंदर मशरूका सहित पकड़ाये चोर । • चोरी हुये सामान की शत प्रतिशत की गई बरामदगी । • मेनरोड किनारे लगे क्रास मेटल बेरियर को चोरी करने वाले 02 आरोपी तथा 01 अपचारी बालक को रतनपुर पुलिस द्वारा किया गिरफतार ।

ByDp Ratre

Sep 11, 2023
Spread the love

प्रेस विज्ञप्तिथाना -रतनपुर जिला बिलासपुर अपराध क्र. – 595/2023 धारा – 379,34 भादवि ।

• चोरी के चंद घंटे के अंदर मशरूका सहित पकड़ाये चोर ।

• चोरी हुये सामान की शत प्रतिशत की गई बरामदगी ।

• मेनरोड किनारे लगे क्रास मेटल बेरियर को चोरी करने वाले 02 आरोपी तथा 01 अपचारी बालक को रतनपुर पुलिस द्वारा किया गिरफतार ।

• जप्त गशरूका – 1. परिवहन में प्रयुक्त एक माल वाहक ऑटो कीमती 3,50,000 रू.
2. 18 नग क्रास मेटल बेरियर वजन लगभग 15 कीमती करीबन 2,83,500 रूपये ।

गिरफ्तार आरोपी :-.

1. मनहरण कुर्रे पिता स्व. रागलाल कुर्रे उम्र 22 वर्ष निवासी पीपरतराई थाना कोटा,
2. शेखर कुर्रे पिता कृष्णा कुर्रे उम्र 19 वर्ष निवासी पीपरतराई थाना कोटा,
3. विधि के विरूद्ध संघर्षरत् बालक उम्र 17 वर्ष।

विवरण इस प्रकार हैं दिनांक 09.09.2023 को प्रार्थी कीर्तिका कुमार लोनिया निवासी गॉधीनगर रतनपुर का थाना रतनपुर उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि कोटा मेनरोड भैंसाझार चौक के पास सड़क किनारे लगे क्रास मेटल बेरियर 18 नग कीमती करीबन 2,83,500 रूपये को कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया है कि रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। दौरान विवेचना के मुखबीर से सूचना मिला कि उक्त घटना दिनांक को चोरी हुये सामान को कुछ अज्ञात लोग मालवाहक ऑटो में भरकर कोटा की ओर ले जा रहे हैं। मुखबीर की सूचना पर पता तलाश किया जा रहा था कि उक्त आटो ग्राम पीपरतराई के मनहरण कुर्रे का होना पता चला। जो संदेही मनहरण कुर्रे से चोरी हुए सामान के संबंध में पुछताछ किया जो अपने दोस्त शेखर कुर्रे एवं नाबालिक बालक के साथ मिलकर चोरी करना स्वीकार किया। आरोपियों तथा अपचारी बालक के मेमोरेण्डम कथन पर 18 नग क्रास मेटल बेरियर, लोहे के नट बोल्ट व परिवहन में प्रयुक्त माल वाहक ऑटो को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपियों तथा अपचारी बालक के विरूद्ध धारा 379, 34 भादवि का अपराध घटित करना पाये जाने से आरोपियों व अपचारी बालक को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।


Spread the love