• Fri. Jul 26th, 2024

सिरगिट्टी पुलिस को ‘‘निजात अभियान‘‘ के तहत् मिली सफलता गांजा तस्कर पुलिस के ग्रिप्त मे

ByDp Ratre

Oct 1, 2023
Spread the love

‘‘प्रेस विज्ञप्ति‘‘

थाना सिरगिटटी जिला बिलासपुर (छ.ग.)

अपराध क्रमांक – 709/2023 धारा 20 बी एनडीपीएस एक्ट

’’ सिरगिट्टी पुलिस को ‘‘निजात अभियान‘‘ के तहत् मिली सफलता।
’’ नशे के विरूध्द सिरगिट्टी पुलिस की बडी कार्यवाही।
’’ अवैध मादक पदार्थ गांजा परिवहन करने वाले चढे पुलिस के हत्थे।
’’ आरोपी परिवहन मे स्कूटी का करते थे इस्तेमाल।
’’ आरोपीं गजपत(उडीसा) से सागर (मध्यप्रदेश) अवैध गांजा का परिवहन कर रहे थे।
’’ अवैध मादक पदार्थ गांजा 14. 200 कि.ग्रा कीमती 142000 रूपये की जप्ति।
’’ घटना मे प्रयुक्त मोसा एक्टिवा क्रमांक सीजी10एई 4255 कीमती 30,000 रूपये की जप्ति।
’’ डेढ लाख रूपयों की अधिक मशरूका की बरामदगी।
’’ आरोपियों को भेजा गया न्यायिक रिमाण्ड पर।
’’ नाम आरोपीगण –
1.रवि बिंझाडे पिता श्याम राव बिंझाडे उम्र 26 वर्ष निवासी यादव नगर टिकरापारा थाना सिटी कोतवाली बिलासपुर
2. आगय मण्डल पिता जोसेफ मण्डल उम्र 24 वर्ष निवासी ताबराडा थाना आर
उदयगिरी जिला गजपत उडीसा
3. रंजित रोहितो पिता सिलबानो रोहितो उम्र 19 वर्ष निवासी ताबराडा थाना आर
उदयगिरी जिला गजपति उडीसा
’’’’’’’’ मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर श्री संतोष सिंह द्वारा बिलासपुर जिले मे ‘‘निजात अभियान‘‘ के तहत् अवैध मादक पदार्थाें/नशीली दवाईओं को पकडने के आदेश परिपालन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय (शहर) श्री राजेन्द्र जायसवाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक महोदया (सिटी कोतवाली) श्रीमति पूजा कुमार के द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त कर थाना प्रभारी सिरगिट्टी द्वारा टीम गठित कर संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखी जा रही थी इसी क्रम मे दिनांक 30.10.2023 को जरिये मुखबीर के मोबाईल फोन से सूचना मिला कि तीन व्यक्ति गजरा चैक सिरगिट्टी मे एक्टीवा स्कूटी क्रमांक सीजी10एई 4255 वाहन मे काला नीला रंग के बैग मे मादक पदार्थ गांजा रखकर परिवहन करने के फिराक मे है सूचना पर तत्काल गजरा चैक सिरगिट्टी मे सादी वर्दी मे टीम द्वारा घेराबंदी कर एक्टिवा क्रमांक- सीजी10 एई 4255 मे सवार तीन व्यक्तियों को पकडकर नाम पूछने पर अपना-अपना नाम 1. रवि बिंझाडे पिता श्याम राव बिंझाडे उम्र 26 वर्ष निवासी यादव नगर टिकरापारा थाना सिटी कोतवाली बिलासपुर 2. आगय मण्डल पिता जोसेफ मण्डल उम्र 24 वर्ष निवासी ताबराडा थाना आर उदयगिरी जिला गजपत उडीसा 3. रंजित रोहितो पिता सिलबानो रोहितो उम्र 19 वर्ष निवासी ताबराडा थाना आर उदयगिरी जिला गजपति उडीसा का होना बताये। संदेहियो के पास रखे बैग की तलाशी लेने पर बैग के अंदर गांजा जैसा मादक पदार्थ रखा हुआ था। तीनो आरोपियों के कब्जे से गांजा कुल वजनी 14.200 कि.ग्रा. कुल कीमती 1,42,000 रूपये एवं एक्टिवा वाहन क्रमांक- सीजी10 एई 4255 कीमती 30,000 रू. जप्त कर तीनो आरोपियों के विरूध्द प्रथम दृष्टया अपराध सदर की धारा 20 बी एनडीपीएस एक्ट का होना पाये जाने से विधिवत गिरफ्तार कर गिरफ्तारी की सूचना परिजनों को अवगत कराकर माननीय न्यायालय न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। प्रकरण की उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सिरगिटटी निरीक्षक नवीन देवांगन, उप निरीक्षक कुंजबिहारी साहू, प्र.आर. 1339 मनोज राजपूत विरेन्द्र साहू, विरेन्द्र राजपूत एवं केशव मार्को एवं एसीसीयु सेल सउनि शोभनाथ यादव प्र.आर. देवमून सिंह पुहूप, आरक्षक तरूण केशरवानी, सत्या पाटले, सरफराज खान एवं बोधुराम कुम्हार की अहम भूमिका रही।


Spread the love