January 4, 2026

हाइवा ने बाइक सवार दो युवकों को कुचला .. दोनों के शव हुआ क्षत-विक्षत .. शिनाख्त सहित जाँच में जुटी पुलिस

हाइवा ने बाइक सवार दो युवकों को कुचला .. दोनों के शव हुआ क्षत-विक्षत .. शिनाख्त सहित जाँच में जुटी पुलिस





जिले के लैलूंगा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बीरसिंघा में शनिवार दोपहर एक दिल दहला देने वाली सड़क दुर्घटना सामने आई है। तेज रफ्तार और अनियंत्रित हाइवा वाहन (क्रमांक CG13 BF 7493 ) ने मोटरसाइकिल क्रमांक CG 13 AP 6972 के सवार दो युवकों को अपनी चपेट में ले लिया। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों युवकों के शरीर क्षत-विक्षत हो गए और उन्होंने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हाइवा अत्यधिक गति में थी। अचानक सामने आई बाइक को संभलने का मौका तक नहीं मिला और पलभर में यह हादसा हो गया। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और सड़क पर चीख-पुकार गूंज उठी।

ग्रामीणों ने दिखाई हिम्मत
हादसे बाद घटना करीत हाइवा चालक वाहन समेत मौके से फरार होने का प्रयास किया। लेकिन घटना कि आवाज सुनकर जुटे ग्रामीणों ने सतर्कता और साहस दिखाते हुए हाइवा का पीछा किया और कुछ ही दूरी पर उसे घेराबंदी कर पकड़ लिया। आक्रोशित ग्रामीणों ने चालक को हिरासत में लेकर पुलिस के हवाले कर दिया।


पुलिस जांच में जुटी
सूचना मिलते ही लैलूंगा पुलिस मौके पर पहुंची और शवों के पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए  मामले की जांच शुरू कर दी है।

पुलिस दुर्घटना के कारणों की पड़ताल कर रही है और आरोपी चालक से पूछताछ जारी है।