विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी पत्थलगांव में शासकीय राशि का गबन
विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी पत्थलगांव में शासकीय राशि का गबन
सूचना के अधिकार से हुआ खुलासा
पत्थलगांव : यूं तो हमेशा सुर्खियों में रहने वाला विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय पत्थलगांव के नित नए नए कारनामे सामने आते ही रहते हैं इसी कड़ी में एक और नए गबन का मामला प्रकाश में आया है जिसका खुलासा सूचना के अधिकार के तहत आवेदन देने पर आया है। विदित हो कि लैलूंगा निवासी जितेंद्र सिंह के द्वारा विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी से दिनांक 21/08/2024 को आवेदन देकर मांग की गई थी कि विकास खण्ड कार्यालय में 01जुलाई 2020 से 15 अगस्त 2024 तक सूचना के अधिकारी आवेदन के द्वारा कितनी राशि प्राप्त हुई एवं प्राप्त राशियों को किस बैंक खाते में जमा किया गया।
आवेदन प्राप्त होने के बाद आनन फानन में अपने कृत्यों को छुपाने के लिए आधी अधूरी जानकारी आवेदनकर्ता को देते हुए विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी विनोद पैंकरा के द्वारा 18/09/2024 को 210रुपए का चलान जमा किया गया एवं अपने बचाव हेतु पत्र लिखकर जानकारी दी गई इतने वर्षों तक शासकीय राशि का स्वयं उपयोग करते रहे हैं जो कि गबन की ही श्रेणी में आता है।
इस संबंध में आवेदनकर्ता जितेंद्र सिंह ने बताया कि मुझे आधी अधूरी जानकारी दी गई है जितने आवेदनों का जिक्र विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी विनोद पैंकरा ने किया है उससे कहीं अधिक आवेदन शुल्क प्राप्त कर राशि का गबन कर लिया गया है जिसकी शिकायत वह पूरे सबूत और दस्तावेजों के साथ करेंगे।