January 14, 2025

कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल ने जिला स्तरीय सहकारी और तकनीकी समितियों की ली बैठक

कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल ने जिला स्तरीय सहकारी और तकनीकी समितियों की ली बैठक



*नवीन समिति अनुमोदन एवं फसल ऋणमान निर्धारण पर हुई चर्चा*

रायगढ़, 10 जनवरी 2025/ कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल ने आज कलेक्टर चेम्बर में जिला सहकारी विकास समिति (डीएलडीसी) एवं जिला स्तरीय तकनीकी समिति (डीएलटीसी)की बैठक ली। उन्होंने समितियों के पुनर्गठन योजना के तहत नवीन समिति बनाने के संबंध में चर्चा की। बैठक में प्रस्तावित समितियों के ऋणी सदस्य, कुल रकबे, पंजीकृत सदस्य एवं समिति के अंतर्गत आने वाले पंचायत एवं गांवों की समीक्षा कर शासन के मापदण्ड अनुसार समितियों का अनुमोदन किए जाने का निर्णय लिया गया।
           कलेक्टर श्री गोयल ने जिला स्तरीय तकनीकी समिति (डीएलटीसी) की बैठक में आगामी खरीफ  एवं रबी के लिए कृषकों को प्रदाय किये जाने वाले फसलवार ऋणमान के निर्धारण के संबंध में समीक्षा की। कलेक्टर श्री गोयल ने कृषकों द्वारा उगाई जाने वाली फसल जैसे धान, गेंहू, मूंगफल्ली, मक्का एवं अन्य फसलों हेतु आगामी विपणन वर्ष 2025-26 में कृषकों को मिलने वाले ऋणमान पर प्रति हेक्टेयर उत्पादन एवं लागत की जानकारी ली। बैठक में फसल उत्पादन मे लगने वाले लागत अनुसार कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन के ऋणमान में की वृद्धि कर राज्य स्तरीय समिति (एसएलटीसी)को भेजने हेतु निर्णय लिया गया। बैठक में संयोजक सदस्य विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी अपैक्स बैंक श्री पंकज सोढ़ी, उप आयुक्त सहकारिता श्री चंद्रशेखर जायसवाल, उप संचालक कृषि श्री अनिल वर्मा, सहायक संचालक मत्स्य श्री एम.के.पाटले, उद्यानिकी एवं पशुपालन एवं अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।