• Sat. Jul 27th, 2024

दतान(खैरा)राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंम सेवको ने मनाया विश्व पर्यावरण दिवस.Live Tv छत्तीसगढ़……

ByDp Ratre

Jun 6, 2024
Spread the love

ब्यूरो रिपोर्ट Live Tv छत्तीसगढ़

बलौदाबाजार/लवन :-शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय -दतान(खैरा), राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंम सेवकों द्वारा 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस पर वृक्षारोपण स्कूल परिसर एवं गोद गांव कैलाशगढ में लगाया गया विश्व पर्यावरण दिवस पर राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी एवं प्रभारी प्राचार्य चन्द्र कुमार बंछोर भूतपूर्व के उपस्थिति में अभियान चलाया गया।

राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंम सेवक कु. नंदिनी धीवर, राधिका धीवर,सुमन बंजारे,सोनम बंजारे,अनिता बंजारे, ईश्वरीय डहरिया,

पुनम धीवर, वर्षा धीवर, शालिनी धीवर स्वयंम सेवकों ने विश्व पर्यावरण दिवस पर अपना बहुमूल्य योगदान दिया साथ ही गांव में धर धर जाकर पर्यावरण के प्रति जागरूकता अभियान चलाया,”एक पेड़ सौ पुत्र” के समान हैं ज्यादा से ज्यादा वृक्षारोपण करो प्रकृति को बचाओ गांव में लोगों द्वारा बच्चों के पर्यावरण के प्रति लगाव कि तारिफ कि सभी ने राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंम सेवकों को वचन दिया कि जितने धर में मानव है उतने वृक्षारोपण करेंगे। प्राचार्य महोदय ने सभी स्वयंम सेवकों को एवं गांव के लोगों को विश्व पर्यावरण दिवस कि बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं दी।


Spread the love