बिरकोना के चुनाव में हुई, गड़बड़ी चुनाव अधिकारी पर लगा आरोप

बिरकोना के चुनाव में हुई, गड़बड़ी चुनाव अधिकारी पर लगा आरोप





कबीरधाम जिले के ग्राम पंचायत बिरकोना में वार्ड नंबर एक की महिला पंच प्रत्याशी व उसके पति ने ग्राम के सचिव व पीठासीन अधिकारी पर लगाया आरोप महिला पंच प्रत्याशी सरोज बाई और उसके पति ने मीडिया को बताया कि उन्हें चुनाव में मतगणना के दौरान जीत बताई गई थी घर में वैवाहिक कार्यक्रम के कारण वह ग्राम से बाहर थी इस कारण उन्हें मतगणना पत्र नहीं मिला था परंतु महज तीन-चार दिन पहले सचिव व एक अन्य व्यक्ति उसके घर पर आए और धोखे से एक लेटर पर उनके हस्ताक्षर लिए महिला ज्यादा पढ़ी-लिखी नहीं है और घर पर कोई नहीं था सचिव ने महिला को कहा कि हस्ताक्षर के बाद उन्हें जीत का प्रमाण पत्र दिया जाएगा परंतु बाद में पता चला कि कोई अन्य प्रत्याशी चुनाव जीत गया है अब सरोज बाई और उसका पति न्याय की मांग कर रहे हैं मामल की शिकायत उन्होंने जिला निर्वाचन अधिकारी से की है।
