October 18, 2024

‘स्वच्छता ही सेवा ‘ के क्षेत्र में नगर पंचायत लैलूंगा cmo ममता चौधरी अग्रणी

स्वच्छता ही सेवा ‘ के क्षेत्र में नगर पंचायत लैलूंगा cmo ममता चौधरी अग्रणी

लैलूंगा:- छत्तीसगढ के सभी नगर निगम और नगर पालिका में नगरीय प्रशासन के दिशा निर्देशानुसार स्वक्षता ही सेवा के तहत सफाई अभियान चलाया जा रहा है । इसी क्रम में रायगढ़ जिले के नगर पंचायत लैलूंगा के विभिन्न वार्डों में दिनांक 17 सितंबर से 2024 से दिनांक 02 अक्टूबर 2024 तक नगर के सभी वार्डों में मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्रीमती ममता चौधरी के मार्ग दर्शन में वार्ड में व्याप्त कचरा कूड़ा एवं नालियों की साफ सफाई कि जा रही है । वहीं स्वच्छता दीदीयों के साथ – साथ नगर पंचायत के सफाई कर्मी द्वारा सभी जगहों के स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है । वहीं आपको यह भी बता दें कि गीला कचरा व सूखा के लिए पृथक – पृथक कचरा डिब्बा जो नगर के विभान्न वार्डों में रखे डिब्बे पर ही कचरे को डालने के लिए नगर के लोगों को जागरूक किया जा रहा है । नगर पंचायत लैलूंगा के संवेदनशील मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्रीमती ममता चौधरी के द्वारा इन दिनों नगर के सभी मुद्दों को अपने कार्यानुभव से सरलता के साथ हल करती नज़र आ रही है । सीएमओ लैलूंगा स्वयं सफाईकर्मियों के साथ नगर को साफ सुथरा बनाने का बेड़ा उठाई हुई है। सीएमओ के द्वारा लैलूंगा नगर पंचायत अन्तर्गत 50 बिस्तर के मातृ शिशु अस्पताल, प्राथमिक स्वाथ्य केन्द्र, नगर पंचायत लैलूंगा सहित नगर के सभी वार्डो में जा जा कर साफ सफाई अभियान चलाया जा रहा हैं । जो निश्चित ही नगर पंचायत लैलूंगा के साथ ही साथ राष्ट्र को भी मजबूत और स्वच्छ बनने की ओर एक कदम है । इस कार्यक्रम को सफल बनाने में नगरवासियों का भी भरपूर सहयोग मिल रहा है । वहीं नगर पंचायत लैलूंगा की मुख्य नगर पालिका अधिकारी ममता चौधरी का कहना है कि अगर जनता दिल से सहयोग करें और आगे आएं तो नगर पंचायत लैलूंगा को सबसे स्वच्छ शहर बनने से कोई नहीं रोक सकता । क्योंकि सरकार जो योजना चलाती है ओ जनता के हित में होता हैं और इसका उनको लाभ लेना चाहिए। नगरवासी गीला और सुखा कचरा को अलग अलग कचरा डिब्बा में डालेगा तो सफाई कर्मियों को आसानी होगी , शहर को साफ सुथरा बनाने में। उन्होंने पुरे नागरिकों को इस अभियान में एक कदम आगे आने को बात कहीं है |