October 17, 2025

पूर्व विधायक चक्रधर सिंह सिदार की माता श्रीमती भानुमती सिंह का आकस्मिक निधन, क्षेत्र में शोक की लहर

पूर्व विधायक चक्रधर सिंह सिदार की माता श्रीमती भानुमती सिंह का आकस्मिक निधन, क्षेत्र में शोक की लहर



लैलूंगा, 1 जुलाई 2025 — लैलूंगा विधानसभा क्षेत्र के लिए यह दिन अत्यंत दुःखद रहा, जब क्षेत्र के पूर्व विधायक माननीय चक्रधर सिंह सिदार की माता श्रीमती भानुमती सिंह (गौटीन) जी का 30 जून 2025 को सुबह 11:30 बजे उनके गृहग्राम कटकलिया में आकस्मिक निधन हो गया। उनके निधन से क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई है।

स्व. श्रीमती भानुमती सिंह एक अत्यंत सरल, मिलनसार एवं धार्मिक प्रवृत्ति की महिला थीं, जिन्होंने अपने जीवन में समाज और परिवार के प्रति सेवा व समर्पण का भाव रखा। वे अपने पीछे भरा-पूरा परिवार छोड़ गईं हैं, जिनमें क्षेत्र के लोकप्रिय नेता चक्रधर सिंह सिदार भी शामिल हैं।

उनका अंतिम संस्कार आज सुबह 9:00 बजे गृहग्राम कटकलिया में किया गया, जहां परिवार, रिश्तेदार, गांववासी, जनप्रतिनिधि तथा विभिन्न दलों के नेता, सामाजिक कार्यकर्ता एवं बड़ी संख्या में श्रद्धालुजन उपस्थित होंगे अंतिम यात्रा में श्रद्धांजलि देने वालों का तांता लग रहा।

सभी ने उनके निधन को अपूरणीय क्षति बताया और गहरी संवेदना व्यक्त की। श्रद्धांजलि सभा में वक्ताओं ने कहा कि भानुमती जी न केवल एक आदर्श मां थीं, बल्कि उन्होंने अपने परिवार को नैतिक मूल्यों और सामाजिक चेतना से ओतप्रोत किया। उनके जीवन के संस्कार आज भी उनके परिवारजनों में प्रतिबिंबित होते हैं।

इस दुखद क्षण में पूरे क्षेत्र की जनता चक्रधर सिंह सिदार और उनके परिवार के साथ खड़ी है। भगवान बूढ़ा देव से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और परिजनों को इस दुख की घड़ी में धैर्य व संबल प्रदान करें।

विनम्र श्रद्धांजलि 🙏🙏
ॐ शांति 🙏💐