लैलूंगा जनपद की नवपदस्थ सीईओ से पत्रकारों की सौजन्य मुलाकात, ग्राम पंचायत की जमीनी समस्याओं पर हुई विस्तृत

लैलूंगा जनपद की नवपदस्थ सीईओ से पत्रकारों की सौजन्य मुलाकात, ग्राम पंचायत की जमीनी समस्याओं पर हुई विस्तृत चर्चा

लैलूंगा, 4 जुलाई 2025
जनपद पंचायत लैलूंगा की नवपदस्थ मुख्य कार्यपालन अधिकारी (सीईओ) श्रीमती प्रीति नायडू से आज प्रेस क्लब लैलूंगा के पत्रकारों की सौजन्य मुलाकात स्थानीय जनपद में सम्पन्न हुई। इस विशेष मुलाकात का उद्देश्य जनपद क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायतों में व्याप्त जमीनी समस्याओं, योजनाओं के क्रियान्वयन, प्रशासनिक सुगमता और जनहित के विषयों पर सकारात्मक संवाद स्थापित करना था।
प्रेस क्लब लैलूंगा के अध्यक्ष चंद्रशेखर जायसवाल के नेतृत्व में पत्रकारों ने सीईओ श्रीमती नायडू से क्षेत्रीय विकास और प्रशासनिक कार्यप्रणाली पर अनेक मुद्दों को उठाया। प्रमुख रूप से प्रधानमंत्री आवास योजना की धीमी प्रगति, पंचायत सचिवों की अनुपलब्धता, जल-निकासी व्यवस्था की बदहाली, शौचालय निर्माण में हो रही अनियमितता, और ग्रामीण सड़कों की जर्जर स्थिति जैसे विषयों को सामने रखा गया।
पत्रकारों ने यह भी रेखांकित किया कि कई पंचायतों में वर्षों से अधूरे पड़े विकास कार्यों के चलते ग्रामीणों में आक्रोश है, वहीं अधिकारियों की जवाबदेही भी शिथिल दिख रही है। इस पर सीईओ ने पत्रकारों को आश्वस्त किया कि वे स्वयं पंचायत स्तर पर नियमित समीक्षा करेंगी और पंचायत सचिवों तथा रोजगार सहायकों की कार्यशैली पर पैनी नजर रखी जाएगी।
उन्होंने कहा कि शासन की मंशा है कि अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुँचे, और इसके लिए पारदर्शिता एवं जवाबदेही आवश्यक है। उन्होंने पत्रकारों से अपील की कि वे सकारात्मक सोच के साथ समस्याओं को उजागर करें ताकि प्रशासन समय पर आवश्यक कार्यवाही कर सके।
सीईओ ने ग्राम पंचायतों में पानी की समस्या, आंगनबाड़ी केंद्रों की स्थिति, स्कूलों में शिक्षक अनुपलब्धता और स्वास्थ्य सेवाओं के अभाव जैसे मुद्दों पर स्वयं फील्ड विजिट करने की बात कही। साथ ही उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि किसी भी प्रकार की लापरवाही या भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
प्रेस क्लब अध्यक्ष चंद्रशेखर जायसवाल ने प्रशासन और पत्रकारिता के मध्य संवाद की आवश्यकता पर जोर देते हुए कहा कि पत्रकारों का उद्देश्य समस्याओं को उजागर कर समाधान की ओर बढ़ना है, न कि केवल आलोचना करना। उन्होंने सीईओ से जनसुनवाई की नियमितता बढ़ाने तथा पंचायत सचिवों को सप्ताह में एक दिन गाँवों में उपस्थित रहने हेतु निर्देशित करने की मांग रखी।
मुलाकात के अंत में पत्रकारों ने श्रीमती नायडू का स्वागत करते हुए उनके कार्यकाल को सफल एवं जनहितकारी बनाने की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार उमेश अग्रवाल , ममता साहु, जितेंद्र सिंह ठाकुर नीलांबर पटेल( राज,) आदित्य बाजपेई, अखिलेश चौहान, समेत कई अन्य पत्रकार साथी उपस्थित रहे।
यह मुलाकात जनपद प्रशासन और मीडिया के बीच समन्वय की एक सकारात्मक पहल रही, जिससे आने वाले दिनों में ग्रामीण विकास के कार्यों को गति मिलने की उम्मीद की जा रही है।
