January 14, 2026

तमनार थाना क्षेत्र में भीषण सड़क हादसा, यात्रियों से भरी बस खेत में पलटी, मची अफरा-तफरी

तमनार थाना क्षेत्र में भीषण सड़क हादसा, यात्रियों से भरी बस खेत में पलटी, मची अफरा-तफरी



तमनार/रायगढ़। सितारा ट्रेवल्स की एक यात्री बस जो तोलमा से रायगढ़ की ओर जा रही थी, वह शनिवार सुबह तमनार थाना क्षेत्र के मिलुपारा और कोडकेल गांव के बीच अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे खेत में पलट गई। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई और यात्रियों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

स्थानीय ग्रामीण तत्काल राहत व बचाव कार्य में जुट गए। कई घायल यात्रियों को निजी उद्योगों के वाहनों की मदद से तमनार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार जारी है।

बस में कितने यात्री सवार थे और कितने गंभीर रूप से घायल हुए हैं, इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हो पाई है। पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है। हादसे के पीछे सड़क की खराब स्थिति और बस चालक द्वारा वाहन पर से नियंत्रण खो देना प्रमुख कारण बताया जा रहा है।

ग्रामीणों की तत्परता से कई लोगों की जान बच पाई। प्रशासन द्वारा राहत कार्य तेज करने की कोशिश की जा रही है।