October 28, 2025

पत्रकारों के खिलाफ अभद्र टिप्पणी पर भड़का सरगुजा मीडिया जगत – आकांक्षा टोप्पो के बयान की जांच व कार्रवाई की मांग

पत्रकारों के खिलाफ अभद्र टिप्पणी पर भड़का सरगुजा मीडिया जगत – आकांक्षा टोप्पो के बयान की जांच व कार्रवाई की मांग



*अंबिकापुर।* जिले के सीतापुर विधानसभा क्षेत्र का मीडिया जगत इस वक्त उबाल पर है। सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर आकांक्षा टोप्पो के वायरल वीडियो में पत्रकारों के प्रति किए गए अभद्र और आपत्तिजनक बयानों ने पूरे पत्रकार समुदाय को आहत कर दिया है। वीडियो में प्रयुक्त असंवेदनशील शब्दों ने न केवल पत्रकारों की गरिमा को ठेस पहुँचाई है, बल्कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ की साख पर भी सीधा प्रहार किया है।

आक्रोशित पत्रकारों ने आज मैनपाट थाना प्रभारी को सरगुजा पुलिस अधीक्षक के नाम ज्ञापन सौंपा, जिसमें मांग की गई है कि वायरल वीडियो की निष्पक्ष जांच कर आकांक्षा टोप्पो के खिलाफ कड़ी और ठोस कानूनी कार्रवाई की जाए।

पत्रकारों का कहना है कि इस प्रकार की टिप्पणियाँ न केवल पत्रकारिता के मूल्यों का अपमान हैं, बल्कि समाज में मीडिया के प्रति अविश्वास और दुर्भावना का माहौल भी पैदा करती हैं।
उन्होंने चेतावनी दी कि –

> “यदि प्रशासन और पुलिस ने शीघ्र कार्रवाई नहीं की, तो पत्रकार समुदाय सड़क पर उतरकर संगठित आंदोलन करेगा। यह मामला किसी व्यक्ति विशेष का नहीं, बल्कि पूरी पत्रकारिता की अस्मिता से जुड़ा है।”

मौके पर उपस्थित पत्रकारों ने कहा कि मीडिया लोकतंत्र की आत्मा है, और उसके सम्मान की रक्षा हर पत्रकार का कर्तव्य है। उन्होंने यह भी जोड़ा कि किसी भी व्यक्ति को सोशल मीडिया की आड़ लेकर पत्रकारों का सार्वजनिक अपमान करने की छूट नहीं दी जा सकती।

पत्रकार संगठनों ने इस घटना को “लोकतांत्रिक मूल्यों पर हमला” बताया है और राज्य सरकार से भी इस मामले में संज्ञान लेने की मांग की है।
सरगुजा के मीडिया प्रतिनिधियों ने स्पष्ट शब्दों में कहा –

> “पत्रकारों की गरिमा पर वार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मीडिया का सम्मान अडिग है — और रहेगा।”

More Stories