गेरूपनी में राजस्व विभाग तहसीलदार शिवम पांडे की बड़ी कार्यवाही
गेरूपनी में राजस्व विभाग तहसीलदार शिवम पांडे की बड़ी कार्यवाही


गुप्त सूचना पर दबिश—चर्तुरधन यादव के घर से 25 -बोरी पुराना धान जप्त, क्षेत्र में मचा हड़कंप!
लैलूंगा/ग्राम गेरूपानी, प.ह.न. 31 राजस्व निरीक्षण मंडल केशला, तहसील लैलूंगा जिला रायगढ़ (छ.ग) में आज दिनांक 14/11/2025 की सुबह प्रशासनिक टीम ने ताबड़तोड़ कार्यवाही करते हुए अवैध रूप से रखे गए पुराने धान के जखीरे को पकड़ा। यह कार्यवाही इतनी तेज और दबंग तरीके से की गई कि पूरे क्षेत्र में देखते ही देखते बवाल जैसा माहौल बन गया।
तहसीलदार लैलूंगा के नेतृत्व में हल्का पटवारी तथा गांव के गणमान्य व्यक्तियों की मौजूदगी में यह छापा मारा गया। प्रशासनिक टीम ग्राम गैरुपानी निवासी चर्तुरधन यादव पिता समाल, जाति महकुल के घर पहुंची, जहां पहले से ही बड़ी मात्रा में पुराने धान का भंडारण होने की सूचना मिली थी।
जांच के दौरान मकान के अंदर 25 कटा बोरी पुराना धान रखा हुआ पाया गया। टीम ने तत्काल प्रभाव से कार्यवाही करते हुए सभी बोरियों को मौके पर ही जप्त कर पंचनामा तैयार किया। अधिकारियों ने बताया कि यह धान किस उद्देश्य से रखा गया था, यह स्पष्ट नहीं है और मामले की आगे जांच की जा रही है।
ग्रामीणों का कहना है कि लंबे समय से क्षेत्र में अवैध भंडारण और काला बाजार की गतिविधियों को लेकर शंका जताई जा रही थी। प्रशासन को भी लगातार सूचनाएँ मिल रही थीं, जिसके बाद आज की यह कार्रवाई की गई।
तहसीलदार ने कहा कि जिले में अवैध भंडारण और कालाबाजारी पर रोक लगाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है, जिसके अंतर्गत यह छापा बड़ी सफलता माना जा रहा है। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी व्यक्ति को सरकारी नियमों के विपरीत धान का भंडारण करने की अनुमति नहीं है।
घटना के बाद गांव में तरह-तरह की चर्चाएँ शुरू हो गई हैं। कुछ लोगों ने इस कार्यवाही की सराहना की तो कुछ ने ग्रामीणों के बीच बढ़ रहे अवैध कारोबार पर नाराजगी जताई। प्रशासन ने साफ किया है कि आगे भी ऐसे छापे जारी रहेंगे और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
यह ताबड़तोड़ छापा और 25 बोरियों की जप्ती ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि प्रशासन अवैध धान कारोबार पर कसकर नकेल डालने के मूड में है। गांव में आज पूरे दिन यही चर्चा बनी रही—
“गेरूपानी में बड़ी जप्ती… धान का पूरा खेल खुल गया!”

