December 15, 2025

नाबालिक बालिका को भगा, शादी का झांसा दे दुष्कर्म करना पड़ा महंगा, आरोपी गिरफ्तार भेजा जेल


       नाबालिक बालिका को भगा, शादी का झांसा दे दुष्कर्म करना पड़ा महंगा, आरोपी गिरफ्तार भेजा जेल


*➡️ मामला थाना कुनकुरी क्षेत्रांतर्गत*
*➡️ नाबालिक बालिका की आरोपी से सोशल मीडिया के जरिए हुई दोस्ती, फिर प्यार व शादी का झांसा दे भगा ले गया था आरोपी, किया दुष्कर्म*
*➡️ नाबालिक बालिका को आरोपी के घर से  किया बरामद*
*➡️ पुलिस ने आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल क्रमांक CG – 12- BC – 9194 को भी किया जप्त*
*➡️ आरोपी के विरुद्ध थाना कुनकुरी में बी एन एस की धारा 137(2),87,64,65(1) व पॉस्को एक्ट की धारा 3,4 के तहत अपराध पंजीबद्ध*
*➡️ नाम गिरफ्तार आरोपी – विक्की राम चौहान, उम्र 19 वर्ष*
  —00—
     ➡️ मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि 13/12/25 को थाना कुनकुरी क्षेत्रांतर्गत एक ग्राम की एक प्रार्थिया ने  थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि, दिनांक 12.12.25 की शाम को उसकी 14 वर्षीय नाबालिक बेटी जो कि कुनकुरी क्षेत्रांतर्गत एक शासकीय विद्यालय में कक्षा 07 वीं की छात्रा है, घर के पास ही आग तपा रही थी, रात्रि करीबन 09.00 बजे तक वापस घर नहीं लौटने पर, प्रार्थिया ने   अपने घर से बाहर निकल कर देखा तो पाया कि उसकी नाबालिक बेटी, आग तपाने की जगह पर नहीं थी, जिस पर प्रार्थी के द्वारा अपने परिजनों के साथ, आस पड़ोस, सहेलियों रिश्तेदारों में अपनी नाबालिक बेटी की पता साजी की गई, कहीं पता नहीं चला। उसे संदेह है कि किसी व्यक्ति के द्वारा उसकी नाबालिक बेटी को बहला फुसलाकर भगा कर ले जाया गया है।
   ➡️ मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए, प्रार्थी की रिपोर्ट पर तत्काल थाना कुनकुरी में गुम इंसान व बी एन एस की धारा 137(2), 87,64,65(1) व पॉस्को एक्ट की धारा 3,4 के तहत मामला पंजीबद्ध कर जांच पता साजी में लिया गया।
➡️ पतासाजी के द्वारा पुलिस को परिजनों के सहयोग व ग्रामीणों से पूछताछ के माध्यम से पता चला कि उक्त घटना समय में जब नाबालिक बालिका, घर के पास आग तपा रही थी, तभी एक एक व्यक्ति मोटर सायकल में आया था, जिसकी मोटर सायकल में बैठ कर, नाबालिक बालिका, घर वालों को बिना बताए, उसके साथ चली गई थी। विवेचना दौरान पुलिस के द्वारा आरोपी की पहचान विक्की राम चौहान के रूप कर ली गई थी, जो कि थाना कांसाबेल क्षेत्रांतर्गत एक ग्राम का रहने वाला था, जिस पर पुलिस की टीम  के द्वारा तत्काल थाना कांसाबेल क्षेत्रांतर्गत आरोपी के घर पर दबिश दी गई, जहां से आरोपी विक्की राम चौहान के कब्जे से नाबालिक बालिका को बरामद कर लिया गया, व आरोपी विक्की राम चौहान को हिरासत में लेकर लाया गया।
  ➡️ पूछताछ पर नाबालिक बालिका ने बताया कि आरोपी विक्की से उसकी दोस्ती, सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर हुई थी, घटना दिनांक 12.12.25 को आरोपी विक्की राम चौहान, के द्वारा नाबालिक बालिका को उसके घर के पास से चलो घूमकर आते हैं, कहकर मोटर साइकल में बैठा कर, अपने साथ एक जंगल में ले गया, व रात्रि करीबन 08.30 बजे , तुमसे प्यार करता हूं, शादी करूंगा कहकर, नाबालिक बालिका से जबरन दुष्कर्म भी किया। फिर उसे मोटर साइकल में बिठाकर थाना कांसाबेल क्षेत्रांतर्गत अपने गृह ग्राम में ले गया।
    ➡️ पुलिस के द्वारा प्रकरण में नाबालिक बालिका का मेडिकल परीक्षण भी कराया गया।
➡️ पुलिस की पूछताछ पर आरोपी विक्की राम चौहान उम्र 19 वर्ष के द्वारा अपराध स्वीकार करने व प्रयाप्त अपराध सबूत पाए जाने पर उसे विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है व उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त  बजाज मोटर सायकल क्रमांक CG – BC – 9194 को भी जप्त कर लिया गया है।
  ➡️ मामले की कार्यवाही व नाबालिक बालिका की बरामदगी तथा आरोपी की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी कुनकुरी निरीक्षक राकेश कुमार यादव, सहायक उप निरीक्षक मनोज कुमार साहू, प्रधान आरक्षक रामानुज पांडे, छवि कांत पैंकरा,हेमलता बुनकर, आरक्षक जितेन्द्र गुप्ता, नंदलाल यादव, चंद्र शेखर बंजारे, प्रवीण खलखो व नगर सैनिक अजय श्रीवास्तव की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
*➡️ मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने बताया कि जशपुर पुलिस महिलाओं व बच्चों से सम्बन्धित अपराधों के प्रति अत्यंत संवेदनशील है, कुनकुरी क्षेत्रांतर्गत एक नाबालिक लड़की को भगा कर, दुष्कर्म करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। ऐसे अपराधों में संलिप्त किसी को भी बख्शा नहीं जावेगा।*