October 18, 2025

जशपुर में हाथी के हमले से बुजुर्ग की मौत

जशपुर में हाथी के हमले से बुजुर्ग की मौत



जशपुर जिले के तपकरा वन परिक्षेत्र अंतर्गत भेलवा कोचनीडीह में 76 वर्षीय सीबन राम की हाथी के हमले में दर्दनाक मौत हो गई। शनिवार रात करीब 10 बजे जंगल में बने घर के पास हाथी पहुँच गया। जान बचाने की कोशिश में सीबन राम पर हाथी ने हमला कर दिया, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई।

वन विभाग ने पहले ही क्षेत्र में मुनादी कर लोगों को जंगल खाली करने की चेतावनी दी थी, लेकिन सीबन राम ने उसे नजरअंदाज कर जंगल में ही रुकने का फैसला लिया। उनकी पत्नी सुकांति बाई समय रहते जोरण्झरिया लौट गई थीं। देर रात सीबन राम जब जोरण्झरिया जाने निकले, तभी हादसा हुआ।

पूरे इलाके में हाथियों की मौजूदगी से दहशत का माहौल है। वन विभाग ने फिर लोगों से जंगल में न जाने की अपील की है।