January 23, 2026

महिला पत्रकार व अन्य साथियो के साथ हुवे दुराचार के खिलाफ कल 11 बजे सभी पत्रकार घड़ी चौक से उरला थाना घेरव एवं अनशन के लिए रवाना होंगे

महिला पत्रकार व अन्य साथियो के साथ हुवे दुराचार के खिलाफ कल 11 बजे सभी पत्रकार घड़ी चौक से उरला थाना घेरव एवं अनशन के लिए रवाना होंगे




तीन प्रमुख मांगे हैं

*01 – महिला पत्रकार पर हमला जैसे गंभीर मामले में विलंभ से कार्यवाही के वजह से सारे साक्ष्य को नष्ट किया जा सकता है, इसलिए थाना प्रभारी को निलंबित कर थाना प्रभरी के ख़िलाफ़ FIR दर्ज कर जेल भेजा जाए*

*02 – अवैध कबाड़ व्यवसायी के समस्त ठिकानों पर छापे-मार कार्रवाई करते हुए सील कर सभी दोषियों को गिरफ्तार व कठोर कार्यवाही कर जेल भेजा जाए। साथ याड से सम्बंधित समस्त दस्तावेजों की सूक्ष्म जांच हो*

*03 – सच्ची घटना पर आधारित अविलंब वीडियो मे दिख रहे सभी अपराधी जिनके द्वारा मारपीट की मोबाइल छिना समस्त अपराध पर FIR दर्ज करें*