December 21, 2024

लैलूंगा विधानसभा में विभिन्न समस्याओं को लेकर विधायक श्रीमति विद्यावती सिदार सहित युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष रुपेश पटेल ने कलेक्टर के नाम सौंपा ज्ञापन

लैलूंगा विधानसभा में विभिन्न समस्याओं को लेकर विधायक श्रीमति विद्यावती सिदार सहित युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष रुपेश पटेल ने कलेक्टर के नाम सौंपा ज्ञापन

लैलूंगा विधानसभा के युवा कांग्रेस अध्यक्ष रूपेश पटेल ने घरघोड़ा और लैलूंगा एस डी एम को किसानों, युवाओं और आम जनता को हो रही विभिन्न परेशानीयों के निवारण हेतु रायगढ कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौपा है।ज्ञापन में बताया गया है कि धान उपार्जन केंद्रों में किसानों को धान विक्रय करने हेतू बारदानें की उचित व्यवस्था एवं 3100 रु. समर्थन मूल्य एकमुस्त दिया जाय। जिंदल के डोंगामहुआ 4/1 एवं 4/2 व 3 में जिन्दल प्रबंधन के पास पार्किंग की व्यवस्था नही होने से मुख्य मार्ग में ही सारी फ्लाईऐस व कोयले की गाडीयां रोड़ में ही खड़ी रहती हैं, जिसके कारण आयदिन हादसे, आवागमन में समस्या हो रही है, स्कुल बस, एम्बुलेंस एवं आम जनता को निश्चित समय में अपने गन्तव्य स्थान पर पहुंचनें में परेशानी होती है। इसकी उचित व्यवस्था की जाए।

जे.पी.एल. तमनार से फ्लाईऐस की गाड़ीयां 4/2 व 3 माइंस तक चल रही हैं, जिनके ओवरस्पिड की वजह से लगातार हादसे हो रहे हैं एवं डस्ट की समस्या बढ़ती जा रही है। इनकी ओवरस्पिड एवं ओवरलोड को बंद कराया जाए।

संत गहिरागुरु माहाविद्यालय लैलूंगा बालिका छात्रावास सन् 2017-18 में बनकर पूर्ण हो चुका है, किन्तु अभीतक संचालित नही हुआ है। जिसकी वजह से दुर दराज से आने वाली छात्राओं को असुविधाओं का समना करना पड़ रहा है, इसे जल्द से जल्द संचालित किया जाए, उन्होंने मांगे पूरी नहीं होने पर  जल्द आंदोलन करने की बात कही है। जिसमें कांग्रेस के मुख्य तौर पर यूथ कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष रूपेश पटेल के नेतृत्व में युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष अपरांश सिन्हा, रमेश चौधरी, ब्लॉक अध्यक्ष आलोक गोयल ,आकृत  सारथी ,सानू खान और कांग्रेश कार्यकर्ता भारी संख्या में उपस्थित होकर ज्ञापन सौपे।