• Sat. Jul 27th, 2024

जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा ट्रांसफार्मर चोरी करने वाले एक गिरोह के शातिर 07 सदस्यों को किया गया गिरफ्तार.Live Tv छत्तीसगढ़……

ByDp Ratre

Jan 19, 2024
Spread the love

स्टेट ब्यूरो डी पी रात्रे की रिपोर्ट-9713045819
● थाना गिधौरी, भाटापारा ग्रामीण, चौकी गिरौदपुरी एवं करहीबाजार में घटित सिलसिलेवार ट्रांसफार्मर चोरी के 05 मामलों का किया गया खुलासा
● चोर गिरोह द्वारा बिजली लाइन काटकर, ट्रांसफार्मर के आयल को नीचे गिराकर, उसमें लगे कापर वायर एवं अन्य सामान को कर दिया जाता था पार
● आरोपियों से नगदी रकम ₹74,000, स्टाटर, पंखा मोटर, बल्ब, केबल वायर, 07 किलो कॉपर सहित ₹61,300 कीमत मूल्य का समान किया गया बरामद
● पुलिस की संपूर्ण कार्यवाही में आरोपियों से नगदी सहित ₹1,35,300 कीमत मूल्य का मशरूका बरामद करने में मिली सफलता
● आरोपियों द्वारा बिलासपुर के एक कबाड़ी व्यवसायी के पास चोरी का पूरा माल दिया जाता था बेच, जो कि गिरोह के पकड़े जाने की सूचना पाकर हो गया है फरार, जिसकी की जा रही है सरगर्मी से पता तलाश

● गिरोह के सदस्यों से ट्रांसफार्मर चोरी में इस्तेमाल कटर, ब्लेंडर मशीन, रिंग पाना, पेंचिस आदि सामान किया गया जप्त एवं चोरी में प्रयुक्त एक कार एवं एक पिकअप वाहन भी किया गया आरोपियों से जप्त

आरोपियों के नाम
01. लालाराम केंवट उर्फ भगत केंवट पिता देवसिंह केंवट उम्र 26 साल निवासी रिसदा वार्ड नंबर 20 मस्तुरी जिला बिलासपुर
02. अमरबाबूवानी उर्फ कुंदन वानी पिता सुरजवानी उम्र 24 साल निवासी रिसदा थाना मस्तुरी जिला बिलासपुर

03. जितेन्द्र वागले पिता सरोज वागले उम्र 31 साल निवासी ग्राम मोहभठ्ठा थाना मस्तूरी जिला बिलासपुर
04. सुमन जांगडे पिता दशरथ जांगडे उम्र 23 साल निवासी रिसदा थाना मस्तूरी जिला बिलासपुर
05. वीरेन्द्र सिंह राय पिता जगदीश प्रसाद उम्र 21 साल निवासी रिसदा थाना मस्तूरी जिला बिलासपुर
06. टारजनवानी उर्फ टीपू वानी पिता सुरजवानी उम्र 18 साल 06 माह रिसदा थाना मस्तूरी जिला बिलासपुर
07. राजआर्यनवानी उर्फ खेखडा पिता बब्बन वानी उम्र 18 साल 08 माह रिसदा थाना मस्तूरी जिला बिलासपुर


Spread the love