October 17, 2025

लैलूंगा तहसील में साहू समाज की बैठक संपन्न, नई कार्यकारिणी का गठन

लैलूंगा तहसील में साहू समाज की बैठक संपन्न, नई कार्यकारिणी का गठन



लैलूंगा, 3 सितम्बर 2025।
लैलूंगा तहसील के साहू समाज की आमसभा आज दिनांक 3 सितम्बर 2025 को लैलूंगा निवासी श्री विश्राम लाल साहू के निवास स्थान में बड़ी ही उत्साहपूर्ण और सौहार्द्रपूर्ण माहौल में आयोजित की गई। इस आमसभा में समाज के विकास, एकता और सामाजिक जागरूकता को लेकर व्यापक चर्चा हुई तथा समाज के उत्थान के लिए नई कार्यकारिणी का गठन सर्वसम्मति से किया गया।

बैठक में साहू समाज के वरिष्ठजन, नवयुवक, महिलाएं एवं बच्चे बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। सभा का संचालन सुव्यवस्थित ढंग से किया गया और उपस्थित जनों ने अपने-अपने विचार रखते हुए समाज की मजबूती और संगठन की भूमिका पर प्रकाश डाला।

सभा में वक्ताओं ने कहा कि साहू समाज का इतिहास मेहनत, संघर्ष और समर्पण से भरा हुआ है। समाज की एकता ही उसकी सबसे बड़ी शक्ति है। यदि हम एकजुट रहकर समाजहित में कार्य करें तो आने वाले समय में शिक्षा, रोजगार और सामाजिक योगदान के क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धियाँ हासिल कर सकते हैं।

समाज के बुजुर्गों ने युवाओं को आगे बढ़कर नेतृत्व करने का संदेश दिया तथा महिलाओं की भागीदारी को भी समाज के विकास में आवश्यक बताया। इस अवसर पर शिक्षा, संस्कार और आपसी भाईचारे को समाज की प्रगति का मूल आधार बताया गया।

नई कार्यकारिणी का गठन

संरक्षक :

1. श्री अमृत लाल साहू (निवासी मोहनपुर)

2. श्री श्याम लाल साहू (निवासी पाकरगांव)

अध्यक्ष : श्री मनोहर लाल साहू (निवासी रेगड़ी)

संगठन मंत्री : श्री जगतराम साहू (निवासी मोहनपुर)

उपाध्यक्ष :

1. श्री अनत कुमार साहू (निवासी पाकरगांव)

2. कुमारी ममता साहू (निवासी लैलूंगा)

3. श्री बेलाल साहू (निवासी भेलवांटोली)

सचिव एवं कोषाध्यक्ष : श्री विश्राम लाल साहू (निवासी लैलूंगा)

सह सचिव : श्री श्याम लाल साहू (निवासी मोहनपुर)


नई कार्यकारिणी के पदाधिकारियों ने जिम्मेदारी ग्रहण करते हुए समाज की सेवा और उत्थान के लिए निष्ठा, ईमानदारी और समर्पण के साथ काम करने का संकल्प लिया। उन्होंने कहा कि समाज की शिक्षा व्यवस्था को मजबूत करना, योग्य विद्यार्थियों को प्रोत्साहन देना, जरूरतमंद परिवारों की सहायता करना और युवाओं को रोजगारोन्मुखी दिशा में आगे बढ़ाना उनकी प्राथमिकता होगी।

अध्यक्ष श्री मनोहर लाल साहू ने अपने संबोधन में कहा कि संगठन की मजबूती से ही समाज की दिशा और दशा बदल सकती है। उन्होंने सभी पदाधिकारियों और समाजजन से सहयोग और समर्थन की अपेक्षा की।

सभा में उपस्थित लोगों ने नई कार्यकारिणी का स्वागत करते हुए उम्मीद जताई कि इस बार की टीम समाज को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का काम करेगी। समाज के युवाओं ने भी उत्साह दिखाते हुए शिक्षा, खेलकूद और सांस्कृतिक गतिविधियों में योगदान देने की बात कही।

अंत में संरक्षक मंडल और अन्य वरिष्ठजनों के आशीर्वचन के साथ आमसभा का समापन हुआ। सभी ने मिलकर समाज की प्रगति और एकता के लिए एकजुट होकर काम करने का संकल्प लिया।

इस प्रकार लैलूंगा तहसील के साहू समाज की यह आमसभा एक ऐतिहासिक अवसर साबित हुई, जिसमें समाज के विभिन्न वर्गों ने एक साथ मिलकर एकता, सहयोग और प्रगति का संदेश दिया। नई कार्यकारिणी से समाजजन को नई ऊर्जा और उम्मीद मिली है कि आने वाले दिनों में साहू समाज शिक्षा, संस्कार और विकास के क्षेत्र में एक नया इतिहास रचे।