October 17, 2025

कुंजारा में ग्राम सभा का जलवा बच्चों से लेकर शिक्षिकाओं तक का सम्मान, तालियों से गूंजा पूरा पंचायत भवन

कुंजारा में ग्राम सभा का जलवा बच्चों से लेकर शिक्षिकाओं तक का सम्मान, तालियों से गूंजा पूरा पंचायत भवन




लैलूंगा।  ग्राम पंचायत कुंजारा में आज का दिन कुछ खास रहा — यहां आयोजित ग्राम सभा ने गाँव को उत्सव के रंग में रंग दिया। पंचायत भवन में सुबह से ही जनसमूह उमड़ पड़ा। ग्रामीणों, शिक्षकगणों, विद्यार्थियों और जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में ग्राम सभा का शुभारंभ हुआ।

कार्यक्रम की शुरुआत पारंपरिक ढंग से दीप प्रज्वलन और माँ सरस्वती की वंदना से हुई। इसके बाद पंचायत सरपंच और प्रतिनिधियों ने आंगनबाड़ी सहायिका का फूल-मालाओं से स्वागत किया। ग्राम के छोटे-छोटे बच्चों के चेहरों पर खुशी देखते ही बन रही थी, जब उनके हाथों में कॉपी, पेन, प्रमाण पत्र और मेडल सौंपे गए।

शासकीय स्कूल और प्राइवेट स्कूल — दोनों से आए विद्यार्थियों में से प्रथम स्थान प्राप्त बच्चों का विशेष रूप से सम्मान किया गया। मंच से बच्चों के नाम पुकारे जाते ही तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा पंचायत भवन गूंज उठा। सरपंच, सचिव, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और शिक्षकगणों ने बच्चों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

सम्मान समारोह के दौरान पंचायत सरपंच ने कहा — “बच्चे हमारे गाँव की पहचान हैं, उनकी हर सफलता हमारा गर्व है।” इसी क्रम में आंगनबाड़ी सहायिका को उनके सेवा योगदान के लिए प्रशंसा पत्र दिया गया।

कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थितों को नाश्ता वितरण कर ग्राम सभा का समापन किया गया। ग्रामीणों ने इस आयोजन की जमकर सराहना की और कहा कि इस तरह के प्रेरक कार्यक्रम से बच्चों में उत्साह और आत्मविश्वास बढ़ता है।

कुंजारा की यह ग्राम सभा सिर्फ औपचारिक बैठक नहीं रही — यह बन गई सम्मान, शिक्षा और प्रेरणा का उत्सव। जहां सम्मानित हुए मेहनती बच्चे, सराहे गए शिक्षक, और चमक उठा पूरा गाँव “एकता और प्रगति” की मिसाल बनकर!