December 8, 2024

छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस समारोह 

छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस समारोह 



विकास की नई ऊंचाई की ओर तेजी से बढ़ रहा छत्तीसगढ़-लोकसभा सांसद श्री राधेश्याम राठिया

*स्थानीय कलाकारों ने दी मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति, विभागों ने स्टॉल लगाकर दी विभागीय योजनाओं की जानकारी*

शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी स्टेडियम में हुआ कार्यक्रम

रायगढ़, 5 नवम्बर 2024/ छत्तीसगढ़ राज्य के 24 वें स्थापना दिवस का आयोजन रायगढ़ के शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी स्टेडियम में हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि लोकसभा सांसद श्री राधेश्याम राठिया रहे। इस अवसर पर उन्होंने जिले वासियों को राज्य स्थापना दिवस की बधाई दी। अपने उद्बोधन में उन्होंने कहा कि आज हम सबके लिए गौरवशाली दिन है। आज प्रदेश अपने गठन की 24 वी वर्षगांठ मना रहा है। छत्तीसगढ़ शासन द्वारा मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में जनकल्याणकारी योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। कृषि प्रधान छत्तीसगढ़ में ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाने के लिए निरंतर कदम उठाए जा रहे हैं। सबका साथ सबका विकास के ध्येय के साथ छत्तीसगढ़ शासन जनहितैषी योजनाओं का क्रियान्वयन कर रहा है, जिससे अंतिम छोर के व्यक्तियों तक योजनाओं का लाभ पहुंच रहा है। राज्य के किसानों के हित में छत्तीसगढ़ सरकार किसानों से 3100 रुपये प्रति क्विंटल के समर्थन मूल्य पर प्रति एकड़ 21 क्ंिवटल धान की खरीदी कर रही है। इसके अलावा महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए महतारी वंदन योजना का संचालन कर रही है। जरूरतमंदों परिवारों के लिए बड़ी संख्या में आवास के साथ ही छत्तीसगढ़ में महत्वपूर्ण सड़क परियोजनाओं को स्वीकृति मिली है। जिससे आज छत्तीसगढ़ विकास की नई ऊंचाई की ओर तेजी से बढ़ रहा है। उन्होंने राज्योत्सव में प्रस्तुति देने वाले सभी कलाकारों को बधाई व शुभकामनाएं दी।
              विधायक धरमजयगढ़ श्री लालजीत सिंह राठिया ने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य को आज 24 साल पूर्ण हो चुके है और छत्तीसगढ़ उन्नति की ओर अग्रसर है। राज्य खनिज, उद्योग, संस्कृति, रीति-रिवाज से समृद्ध है। इसके साथ ही प्रदेश आर्थिक रूप से सशक्त हो रहा है। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्री निराकार पटेल, नेता प्रतिपक्ष नगर निगम श्रीमती पूनम सोलंकी, श्री सत्यानंद राठिया, श्री सुभाष पाण्डेय, श्री सुरेश गोयल, श्री सतीष बेहरा, श्री विकास केडिया, कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल, पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग पटेल, सीईओ जिला पंचायत श्री जितेन्द्र यादव, डीएफओ रायगढ़ सुश्री स्टायलो मण्डावी, धरमजयगढ़ डीएफओ श्री अभिषेक जोगावत, अपर कलेक्टर श्री राजीव कुमार पाण्डेय सहित गणमान्य नागरिक एवं बड़ी संख्या में जनसामान्य उपस्थित रहे।
*सांसद श्री राठिया ने विभागीय स्टॉल का किया अवलोकन*
राज्योत्सव के मौके पर विभिन्न विभागों द्वारा अपने-अपने विभाग की योजनाओं एवं उपलब्धियों के प्रचार-प्रसार के लिए आकर्षक प्रदर्शनी लगाई गई थी। जिनका मुख्य अतिथि लोकसभा सांसद श्री राधेश्याम राठिया ने अवलोकन किया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक, राजस्व विभाग, जिला पंचायत, कौशल उन्नयन, कृषि विभाग, उद्यान विभाग, रेशम विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, समाज कल्याण विभाग, नगर पालिक निगम, आदिवासी विकास विभाग, शिक्षा विभाग/डीएमसी रायगढ़, वन विभाग, श्रम विभाग, लोनिवि सेतु/एनएच विभाग, लोनिवि (भ./स.)/(ई.एण्ड एम)विभाग, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, जल संसाधन विभाग, क्रेडा विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, आयुर्वेद विभाग, चिकित्सा विभाग, पशुधन विभाग, मत्स्य विभाग, खाद्य विभाग, बैकिंग संस्थान (लीड बैंक) एवं स्व-सहायता समूह के द्वारा स्टॉल लगाए गए थे। जहां उन्होंने विभागों में संचालित विभागीय योजनाओं की जानकारी जनसामान्य को दी।
*राज्योत्सव में स्थानीय कलाकारों ने दी मनमोहक प्रस्तुति*
छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस समारोह में स्थानीय कलाकारों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुति दी। जिसमें सुश्री गीतिका वैष्णव एवं साथी कलाकार गणेश वंदना एवं राज्यगीत की प्रस्तुति दी। इसके साथ ही स्नेहा परिमिता स्वाईन एवं साथी (शरद वैष्णव) द्वारा कथक शिव वंदना-अद्र्धनारीश्वर एवं ओ.पी.जिंदल स्कूल तराईमाल करमा लोक नृत्य पर प्रस्तुति दिए। इसी तरह पीएमश्री स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय तमनार द्वारा संबलपुरी लोक नृत्य, सेन्ट टेरेसा स्कूल रायगढ़ द्वारा छत्तीसगढ़ी लोक नृत्य, साधुराम विद्या मंदिर रायगढ़ द्वारा भरतनाट्यम वाराह अवतार, सरदार वल्लभभाई पटेल शास.उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम रायगढ़ द्वारा छत्तीसगढ़ी लोक नृत्य तथा सेन्ट जेवियर स्कूल रायगढ़ ने लावणी, मराठी लोक नृत्य पर शानदार प्रस्तुति दिए। समाचार लिखे जाने तक समारोह स्थल में श्री देवेश शर्मा के जसगीत को सुनने तथा श्रीमती पूजा जैन एवं समूह, रायगढ़ द्वारा कथक तथा रायगढ़ के विजय सिंह एवं समूह छत्तीसगढ़ी लोक मंच की प्रस्तुति देखने दर्शक देर रात तक बैठे रहे।
*जनसंपर्क विभाग ने प्रचार सामग्री का किया वितरण*
राज्य स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर जनसंपर्क विभाग द्वारा स्टाल लगाया गया था। जिसमें शासन के जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही जनसंपर्क संचालनालय द्वारा प्रकाशित जनमन, सुशासन के नवीन आयाम जैसे विभिन्न पत्रिकाओं का वितरण किया गया। उल्लेखनीय है कि जनमन पत्रिका में विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के साथ ही शासन द्वारा जनहित में किए जा रहे कार्यों की जानकारी उपलब्ध होती है